चंदनकियारी में झामुमो का धरना
चंदनकियारी: चंदनकियारी प्रखंड कार्यालय के समक्ष झामुमो ने धरना दिया. मुख्य अतिथि संतोष रजवार ने कहा : दिल्ली के इशारे पर झारखंड की भाजपा सरकार चल रही है. एक माह से ज्यादा बीतने के बावजूद मंत्रीमंडल का विस्तार नहीं हो पाया. केंद्र सरकार द्वारा पारित भूमि अधिग्रहण अध्यादेश गरीब किसान विरोधी है. इसे रद्द करना […]
चंदनकियारी: चंदनकियारी प्रखंड कार्यालय के समक्ष झामुमो ने धरना दिया. मुख्य अतिथि संतोष रजवार ने कहा : दिल्ली के इशारे पर झारखंड की भाजपा सरकार चल रही है. एक माह से ज्यादा बीतने के बावजूद मंत्रीमंडल का विस्तार नहीं हो पाया. केंद्र सरकार द्वारा पारित भूमि अधिग्रहण अध्यादेश गरीब किसान विरोधी है.
इसे रद्द करना ही होगा. कार्यक्रम के अंत में एक प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल के नाम बीडीओ चंदनकियारी को 17 सूत्री मांग पत्र सौंपा. अध्यक्षता गोराचांद महतो तथा संचालन दशोक दसौंधी ने किया. मौके पर जिप सदस्य राजा रंजन सहिस, नरेंद्र नाथ माहथा, सोनाराम टुडू, बादल भगत, बेदनी मरांडी, दिनेश मोदी, बाहामुनी देवी आदि मौजूद थे.