सिटी सेंटर: दुकानदारों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

बोकारो: सिटी सेंटर के दुकानदारों के लिए सोमवार का दिन अच्छा नहीं रहा. हर्षवर्धन प्लाजा के पास सुबह दस बजे बीएसएल सुरक्षा विभाग की टीम लाव लश्कर के साथ पहुंची. अतिक्रमण हटाने के नाम पर फुटपाथ पर लगी एक दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसका हर्षवर्धन प्लाजा के दुकानदारों व फुटपाथ दुकानदारों ने विरोध किया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 8:49 AM
बोकारो: सिटी सेंटर के दुकानदारों के लिए सोमवार का दिन अच्छा नहीं रहा. हर्षवर्धन प्लाजा के पास सुबह दस बजे बीएसएल सुरक्षा विभाग की टीम लाव लश्कर के साथ पहुंची. अतिक्रमण हटाने के नाम पर फुटपाथ पर लगी एक दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया.

इसका हर्षवर्धन प्लाजा के दुकानदारों व फुटपाथ दुकानदारों ने विरोध किया, तो बीएसएल के सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के इशारे पर होम गार्ड के जवानों ने लाठी चार्ज कर दिया. लाठी चार्ज में लगभग आधा दर्जन दुकानदार व आम व्यक्ति जख्मी हुए हैं. इसके बाद भगदड़ मची तो सुरक्षा विभाग की टीम वाहन पर सवार होकर भाग गयी. घटना के बाद दुकानदार एक जुट होने लगे हर्षवर्धन प्लाजा व फुटपाथ दुकानों को बंद करा दिया. घटना की सूचना पाकर स्थानीय विधायक विरंची नारायण मौके पर पहुंचे. दुकानदार घटना के विरोध में एक जुट होकर सड़क जाम करने की तैयारी कर रहे थे.

लेकिन विधायक ने सभी को समझा-बुझा कर शांत कराया. आक्रोशित लोगों को लेकर सेक्टर चार थाना गये.
ये हुए घायल : घायलों में सिटी सेंटर के प्लॉट संख्या जेए-08 निवासी हाजी महमूद आलम (52 वर्ष), हर्षवर्धन प्लाजा के दुकानदार मोहम्मद जावेद सलीम, सेक्टर दो डी, आवास संख्या 02-353 निवासी सरदार मोनू सिंह (34 वर्ष), उकरीद बस्ती निवासी मोहम्मद सबा करीम (24 वर्ष) व अन्य शामिल हैं.
बीएसएल अधिकारियों पर मामला दर्ज
दुकानदारों पर लाठी चार्ज की घटना के बाद विधायक की मौजूदगी में घायलों की इंजुरी कराने के बाद सिटी सेंटर के प्लॉट संख्या जेए-08 निवासी दुकानदार मोहम्मद मकसूद आलम के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया. मामले में नगर सेवा भवन के जीएम राजवीर सिंह, बीएसएल सिक्युरिटी विभाग के पदाधिकारी रामू गोसांई, रूप चंद्र व 10-15 होम गार्ड के जवान को अभियुक्त बनाया गया है. विधायक बिरंची नारायण ने दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version