profilePicture

20 दिनों में शिकायतों का निबटारा नहीं करने पर रूकेगा वेतन

– लापरवाही से अजीज आकर डीसी ने दिया सख्त निर्देशसंवाददाता, बोकारोबोकारो डीसी उमाशंकर सिंह ने ऑनलाइन या जनता मिलन में आये जन शिकायतों व मामलों के ससमय निबटारा नहीं होने पर कार्रवाई करने का फरमान सुनाया है. डीसी ने कहा है कि अगर 20 दिनों के भीतर किसी मामले में कार्रवाई कर संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 7:02 PM

– लापरवाही से अजीज आकर डीसी ने दिया सख्त निर्देशसंवाददाता, बोकारोबोकारो डीसी उमाशंकर सिंह ने ऑनलाइन या जनता मिलन में आये जन शिकायतों व मामलों के ससमय निबटारा नहीं होने पर कार्रवाई करने का फरमान सुनाया है. डीसी ने कहा है कि अगर 20 दिनों के भीतर किसी मामले में कार्रवाई कर संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध नहीं करायी गयी तो अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसका वेतन रोक दिया जायेगा. डीसी ने इस संबंध में सभी पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है. कहा : अक्सर ऐसा देखा जा रहा है कि शिकायतों के निष्पादन में संबंधित विभाग या पदाधिकारी विलंब करते हैं. जनता मिलन के दौरान एक ही समस्या को लेकर लोगों को बार-बार आना पड़ रहा है. मामले के समाधान में विलंब होने पर डीसी कार्यालय से विभाग को स्मार पत्र भी भेजा जाता है, लेकिन उसके बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है.35 मामले हुए हैं चिह्नितडीसी ने इस प्रकार के लगभग 35 मामलों को चिह्नित किया है, जिसमें आवेदन की जांच करने व आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. लेकिन डीसी के निर्देश के बाद भी जन शिकायतों का निबटारा नहीं हुआ है.कोट-10 बोक 24- उमाशंकर सिंहजन शिकायतों के निष्पादन में विलंब होने अथवा समस्याओं को गंभीरतापूर्वक नहीं लेने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में सारे अधिकारी-पदाधिकारी को निर्देशित किया जा चुका है.उमाशंकर सिंह, डीसी, बोकारो

Next Article

Exit mobile version