तलगडि़या. उमवि आसनसोल में विद्यार्थियों के बीच मंगलवार को छात्रवृत्ति की राकश बांटी गयी. वर्ग एक से चार तक के एसटी, एससी व ओबीसी वर्ग को विद्यार्थियों को पांच सौ व वर्ग पांच व छह की छात्राओं को एक हजार रुपये दिये गये. कुल 63 हजार पांच सौ रुपये की राशि का भुगतान किया गया. प्रभारी प्रधानाध्यापक साधु रवानी ने बताया कि कम राशि आवंटित होने के कारण छात्रों को छात्रवृत्ति का भुगतान फिलहाल नहीं किया गया है. राशि आवंटन के लिए जिला में आवेदन दिया गया है. मौके पर जगदीश रजवार, पंसस चीनीवास रजवार, ग्राशिस प्रबंधन समिति अध्यक्ष, पारा शिक्षक हीरालाल रजवार, रंजीत रजवार, छाया रानी, अनंत मोदी आदि मौजूद थे.
उमवि आसनसोल में छात्रवृत्ति का भुगतान
तलगडि़या. उमवि आसनसोल में विद्यार्थियों के बीच मंगलवार को छात्रवृत्ति की राकश बांटी गयी. वर्ग एक से चार तक के एसटी, एससी व ओबीसी वर्ग को विद्यार्थियों को पांच सौ व वर्ग पांच व छह की छात्राओं को एक हजार रुपये दिये गये. कुल 63 हजार पांच सौ रुपये की राशि का भुगतान किया गया. […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है