एकलव्य हाउस बना चैंपियन

10 बोक 40 – चैंपियन एकलव्य हाउस के खिलाडि़यों को ट्रॉफी देते मुख्य अतिथि व अन्यगोमिया के आदर्श विद्यालय में वार्षिक खेलकूद गोमिया. गोमिया स्थित आदर्श विद्यालय में मंगलवार को वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि स्वांग वाशरी के पीओ एस बंद्योपाध्याय व विशिष्ट अतिथि झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 8:02 PM

10 बोक 40 – चैंपियन एकलव्य हाउस के खिलाडि़यों को ट्रॉफी देते मुख्य अतिथि व अन्यगोमिया के आदर्श विद्यालय में वार्षिक खेलकूद गोमिया. गोमिया स्थित आदर्श विद्यालय में मंगलवार को वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि स्वांग वाशरी के पीओ एस बंद्योपाध्याय व विशिष्ट अतिथि झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री रवींद्र प्रसाद सिंह व प्रमुख कांति देवी थीं. वार्षिक खेलकूद में तीन हाउस में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इसमें कर्ण हाउस, एकलव्य व अर्जुन हाउस शामिल हैं. प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा 22 पुरस्कार जीत कर एकलव्य हाउस चैंपियन रहा. वहीं दूसरे स्थान पर अर्जुन हाउस तथा तीसरे स्थान पर कर्ण हाउस रहा़ मुख्य अतिथि श्री बंद्योपाध्याय ने कहा : बच्चों को किताबी शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद पर भी देना चाहिए. मानसिक व शारीरिक विकास होता है. मन स्वस्थ रहता है. अतिथियों ने खिलाडि़यों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार, हरि नारायण नायक, प्रमोद स्वर्णकार, दामोदर प्रसाद, यदु उरांव, दरबारी मांझी, मेघनाथ स्वर्णकार, ओम प्रकाश प्रसाद, गौतम प्रसाद, प्रभु स्वर्णकार, वीरेंद्र पांडेय, प्रेमचंद साव, रीता श्रीवास्तव, कल्पना कुमारी, पिंटू पांडेय, रमेश कुमार, अनंत नायक, मो बसीरुद्दीन आदि उपस्थित थे. परिणाम : 800 मीटर दौड़ में सूरज यादव, कैफ रजा व सूरज कुमार, एक पैर की दौड़ में राजू कुमार, आर्यन कुमार एवं मिथुन यादव, बिस्कुट रेस में रोशन कुमार, रोहन कुमार एवं अनिल कुमार, चार सौ मीटर दौड़ में काजल कुमारी, प्रियंका कुमारी व बबीता कुमारी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहा.

Next Article

Exit mobile version