भाजपा की बैठक में सदस्यता अभियान पर बल

नावाडीह. भाजपा प्रखंड कमेटी की बैठक मंगलवार को प्रखंड अध्यक्ष रणविजय सिंह की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय मंे हुई. मौके पर पूर्व मंत्री व भाजपा नेता लालचंद महतो उपस्थित थे. बैठक में सदस्यता अभियान की सफलता के लिए पांच-पांच पंचायत मिला कर एक संयोजक मंडली बनाने की जिम्मेवारी दी गयी. लालचंद महतो ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 9:02 PM

नावाडीह. भाजपा प्रखंड कमेटी की बैठक मंगलवार को प्रखंड अध्यक्ष रणविजय सिंह की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय मंे हुई. मौके पर पूर्व मंत्री व भाजपा नेता लालचंद महतो उपस्थित थे. बैठक में सदस्यता अभियान की सफलता के लिए पांच-पांच पंचायत मिला कर एक संयोजक मंडली बनाने की जिम्मेवारी दी गयी. लालचंद महतो ने कहा कि कार्यकर्ता सदस्यता अभियान को एक संकल्प में लेकर लक्ष्य को पूरा करें. जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिन्हा ने कहा कि प्रत्येक बूथ मंे 100 प्राथमिक सदस्य बनाया जायेगा. पूरे प्रखंड मंे 12 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य है. मौके पर दिनेश कुमार निराला एवं सुरेंद्र मिस्त्री को नावाडीह प्रखंड का सदस्यता प्रभारी बनाया गया. बैठक में सांसद प्रतिनिधि तारकेश्वर महतो, निर्मल महतो, प्रदीप कुमार वर्मा, साधु महतो, गोविंद महतो, अनिता सिंह, इसलाम अंसारी, देवनंदन महतो, जितेंद्र महतो, हकीम अंसारी आदि उपस्थित थे.