तीन दिवसीय ग्रामीण खेलकूद शुरू
बेरमो फोटो जेपीजी 10-14 दीप प्रज्वल्लित करते।नावाडीह. डीवीसी एसआइपी चंद्रपुरा की ओर से उवि तारानारी में तीन दिवसीय ग्रामीण खेलकूद मंगलवार से शुरू हो गया. एसआइपी प्रबंधक राय पीके सिन्हा, तारानारी मुखिया गुप्तेश्वर महतो, प्रधानाध्यापक अमृत महतो एवं विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष लखन गिरि ने संयुक्त रूप से मशाल जला कर प्रतियोगिता का उद्घाटन […]
बेरमो फोटो जेपीजी 10-14 दीप प्रज्वल्लित करते।नावाडीह. डीवीसी एसआइपी चंद्रपुरा की ओर से उवि तारानारी में तीन दिवसीय ग्रामीण खेलकूद मंगलवार से शुरू हो गया. एसआइपी प्रबंधक राय पीके सिन्हा, तारानारी मुखिया गुप्तेश्वर महतो, प्रधानाध्यापक अमृत महतो एवं विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष लखन गिरि ने संयुक्त रूप से मशाल जला कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. मौके पर श्री सिन्हा ने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेलकूद का आयोजन किया गया है. खेलकूद से मानसिक, बौद्धिक व शारीरिक विकास होता है. प्रतियोगिता में मुक्तेश्वर त्रिगुनायत उवि नर्रा, पपलो, तारानारी, नर्रा, घटयारी, तरंगा बंदियो, तेलो मध्य, तेलो पूर्वी, तेलो पश्चिमी, अलारगो, कुरुम्बा के पांच सौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, बिस्कुट रेस, जलेबी रेस सहित कई प्रतिस्पर्धाएं होगी. खेलकूद को लेकर जयलाल महतो, भीम महतो, प्रभाकर प्रजापति, फणि भूषण महतो, भुनेश्वर महतो, महेश ठाकुर, दिनेश विश्वकर्मा, श्यामदेव प्रसाद, सुखदेव रजक, झारना देवी, संगीता आदि सक्रिय हैं.