स्टोर कीपर के अंत्येष्टि में पहुंचे विधायक
बेरमो फोटो जेपीजी 10-15 शोकसभा में उपस्थित विधायक व अन्य कथारा. सीसीएल कथारा कोलियरी के स्टोर कीपर अरुण पाल का अंतिम संस्कार कोनार नदी तट पर किया गया. सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी थी. अंत्येष्टि में विधायक योगेश्वर महतो बाटटुल सहित राकोमसं नेता अजय कुमार सिंह, अंजनी त्रिपाठी, एच अधिकारी, विनय कुमार सिन्हा, […]
बेरमो फोटो जेपीजी 10-15 शोकसभा में उपस्थित विधायक व अन्य कथारा. सीसीएल कथारा कोलियरी के स्टोर कीपर अरुण पाल का अंतिम संस्कार कोनार नदी तट पर किया गया. सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी थी. अंत्येष्टि में विधायक योगेश्वर महतो बाटटुल सहित राकोमसं नेता अजय कुमार सिंह, अंजनी त्रिपाठी, एच अधिकारी, विनय कुमार सिन्हा, आरएस मिश्रा, बापी सरकार, आशीष चक्रवर्ती, मो जानी, जेके साहा, प्रमोद कुमार सिंह, राजेश शर्मा, पिंटू शर्मा आदि पहुंचे थे. स्व पाल अपने पीछे एक पुत्र व एक पुत्री छोड़ गये हैं.