विस्थापित मोरचा ने की प्रबंधन से वार्ता

बेरमो फोटो जेपीजी 10-16 वार्ता मंे उपस्थित अधिकारी व मोर्चा प्रतिनिधिकथारा. कोलफील्ड विस्थापित रैयत मोरचा ने मंगलवाप को कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन के साथ जीएम कार्यालय में 11 सूत्री मांगों को लेकर वार्ता की. मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष नसीरुद्दीन अशरफी ने रैयतों की ओर प्रबंधन के समक्ष कहा कि जारंगडीह मौजा के 400 एकड़ जमीन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 9:02 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 10-16 वार्ता मंे उपस्थित अधिकारी व मोर्चा प्रतिनिधिकथारा. कोलफील्ड विस्थापित रैयत मोरचा ने मंगलवाप को कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन के साथ जीएम कार्यालय में 11 सूत्री मांगों को लेकर वार्ता की. मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष नसीरुद्दीन अशरफी ने रैयतों की ओर प्रबंधन के समक्ष कहा कि जारंगडीह मौजा के 400 एकड़ जमीन पर प्रबंधन द्वारा कब्जा कर कोलियरी चलायी जा रही है, जो नियम के विरुद्ध है. प्रबंधन के पास अगर जमीन अधिग्रहण संबंधित कागजात है तो वह दिखाये. हमारे पर कागजात है. जमीन को दखल मुक्त किया जाये. प्रबंधन ने कहा कि मोरचा के पास जमीन से संबंधित कागजात है तो वे क्षेत्रीय कार्यालय मंे जमा करें. जांच के बाद मुख्यालय भेजकर नौकरी व मुआवजा दिलाने की पहल की जायेगी. वार्ता में अशरफी, बालेश्वर गोप, मो ग्यासुद्दीन, कुद्दूस अंसारी, वसारत हुसैन, मो बाबूजान, मो मुर्शीद, अब्दुल क्यूम, मो इफ्तेखार, संजय हेंब्रम, कर्ण मुंडा, मो सिराज, महबूब अंसारी, मो तोफिक के अलावा प्रबंधन से एसओपी अमर प्रसन्न, केपी चंद्रा, मेजर मनीष गुप्ता आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version