विस्थापित महिला मोरचा की बैठक

कथारा. बेरमो अनुमंडल विस्थापित महिला मोरचा एवं श्री शक्ति युवा संघर्ष समिति की बैठक मंगलवार को कथारा दो नंबर स्थित सामुदायिक भवन में हुई, जिसमें कथारा वाशरी के रिजेक्ट कोयले के उठाव में दबंगों द्वारा डीओ होल्डरों को धमकाने की निंदा की गयी. कोयला उठाव के लिए चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. वक्ताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 9:02 PM

कथारा. बेरमो अनुमंडल विस्थापित महिला मोरचा एवं श्री शक्ति युवा संघर्ष समिति की बैठक मंगलवार को कथारा दो नंबर स्थित सामुदायिक भवन में हुई, जिसमें कथारा वाशरी के रिजेक्ट कोयले के उठाव में दबंगों द्वारा डीओ होल्डरों को धमकाने की निंदा की गयी. कोयला उठाव के लिए चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. वक्ताओं ने कहा कि रिजेक्ट सेल के ऑफर को रद्द करने के लिए कुछ दबंगों द्वारा प्रबंधन पर दबाव बनाया जा रहा है. मौके पर कांति सिंह, लाल यादव, अरुण कुमार सिंह, भुवनेश्वर रजवार, विनोद रवानी, मो जहांगीर, रमनी देवी, लखी देवी, सुरेश गिरि, लक्ष्मी देवी, द्रौपदी देवी, गोविंद यादव, मथुरा यादव, सुभाष यादव, फूलचंद यादव, गेंदिया देवी, जयमंत चौहान, नंदी यादव, सुदामा देवी, आशा देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version