लॉयन हर्ट क्रिकेट क्लब की दूसरी जीत

बोकारो. बीडीसीए की मेजबानी में मंगलवार को खेले गये प्लेट ग्रुप लीग अंकित कुमार ट्रॉफी के पहले मैच में लॉयन हर्ट क्रिकेट क्लब ने जाफर अली के ऑल राउंड प्रदर्शन की मदद से बोकारो पब्लिक स्कूल को 147 रनों के विशाल अंतर से पराजित कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. सेक्टर तीन स्थित ट्रेनिंग हॉस्टल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 11:03 PM

बोकारो. बीडीसीए की मेजबानी में मंगलवार को खेले गये प्लेट ग्रुप लीग अंकित कुमार ट्रॉफी के पहले मैच में लॉयन हर्ट क्रिकेट क्लब ने जाफर अली के ऑल राउंड प्रदर्शन की मदद से बोकारो पब्लिक स्कूल को 147 रनों के विशाल अंतर से पराजित कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. सेक्टर तीन स्थित ट्रेनिंग हॉस्टल ग्राउंड में पहले खेलते हुए लॉयन हर्ट क्रिकेट क्लब ने 35 ओवर में नौ विकेट खोकर 209 रनों का स्कोर बनाया . टीम की ओर से सर्वाधिक 51 रन जाफर अली ने बनाया. जबावी पारी खेलने उतरी बोकारो पब्लिक स्कूल की टीम 21.2 ओवर में मात्र 62 रनों पर सिमट गयी. मैच में शानदार अर्द्धशतक के लिये लॉयन हर्ट के जाफर अली को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. वहीं दूसरे खेले गये मैच में रामा सिंह क्रिकेट अकादमी ने श्याम कुमार के घातक गेंदबाजी की मदद से डीवाईएमसीसी को 59 रनों से पराजित किया. पहले खेलते हुए रामा सिंह क्रिकेट अकादमी ने 22.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 141 रनों का स्कोर बनाया. टीम की ओर से सर्वाधिक 52 रन योगेंद्र कुमार ने बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी डीवाईएमसीसी की टीम 19.3 ओवर में मात्र 82 रनों पर सिमट गयी. गेंदबाजी में रामा सिंह क्रिकेट अकादमी की ओर से श्याम कुमार ने 40 रन देकर पांच विकेट चटकाये. मैच में शानदार गेंदबाजी के लिये रामा सिंह क्रिकेट अकादमी के श्याम कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

Next Article

Exit mobile version