आइएमएफ में तीसरे स्लैग कप पिट का जीर्णोद्धार

बोकारो: बीएसएल के इन्गॉट मोल्ड फाउंड्री में तीसरा स्लैग कप पीट का जीर्णोद्धार एसआइजीएस, प्लांट डिजाइन व सीइडी के सहयोग से आइएमएफ द्वारा मंगलवार को संपन्न हुआ. इडी ए बंद्योपाध्याय ने नये स्वरूप में इसका उद्घाटन किया. इसके बाद सालाना उत्पादन 48 स्लैग कपों से बढ़ कर 72 स्लैग कप हो जायेगा. जीर्णोद्धार का कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 8:54 AM
बोकारो: बीएसएल के इन्गॉट मोल्ड फाउंड्री में तीसरा स्लैग कप पीट का जीर्णोद्धार एसआइजीएस, प्लांट डिजाइन व सीइडी के सहयोग से आइएमएफ द्वारा मंगलवार को संपन्न हुआ. इडी ए बंद्योपाध्याय ने नये स्वरूप में इसका उद्घाटन किया. इसके बाद सालाना उत्पादन 48 स्लैग कपों से बढ़ कर 72 स्लैग कप हो जायेगा.

जीर्णोद्धार का कार्य उप महाप्रबंधक अजय कृष्ण के नेतृत्व में किया गया. इसमें नंद लाल प्रसाद, जेएन हांसदा, अजीत कुमार, जे कर्जी, सीइडी के शालिग्राम सिंह, बी प्रसाद, एसआइजीएस केएस मंडल का महत्वपूर्ण योगदान रहा. मौके पर महाप्रबंधक जयराम सिंह, बी मुखर्जी, एनके घोष, एस कांजीलाल, वी देवराज सहित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version