123 सरकारी स्कूलों में शौचालय का निर्माण करायेगा बीएसएल

बोकारो: स्वच्छ विद्यालय अभियान के तहत बीएसएल की ओर से जिले के सरकारी विद्यालयों में शौचालय निर्माण अभियान की शुरुआत मंगलवार को हुई. बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्र ने अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) शीतांशु प्रसाद की उपस्थिति में उत्क्रमित मध्य विद्यालय-तेतुलिया से अभियान की शुरुआत की. श्री मैत्र ने कहा : बीएसएल अपनी सीएसआर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 8:55 AM
बोकारो: स्वच्छ विद्यालय अभियान के तहत बीएसएल की ओर से जिले के सरकारी विद्यालयों में शौचालय निर्माण अभियान की शुरुआत मंगलवार को हुई. बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्र ने अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) शीतांशु प्रसाद की उपस्थिति में उत्क्रमित मध्य विद्यालय-तेतुलिया से अभियान की शुरुआत की.
श्री मैत्र ने कहा : बीएसएल अपनी सीएसआर गतिविधियों के तहत परिक्षेत्रीय विकास हेतु पूर्णत: प्रतिबद्घ है. श्री प्रसाद ने स्वच्छ विद्यालय अभियान को स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बताया. विश्वास जताया कि इससे स्कूली बच्चे लाभान्वित होंगे.
ये थे उपस्थित : महाप्रबंधक (एचआरडी एवं शिक्षा) बी मुखोपाध्याय, महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन तथा सीएसआर) वीके सिंह, महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) रजवीर सिंह, संचार प्रमुख संजय तिवारी, सीएसआर के उप महाप्रबंधक अरविंद प्रसाद व सहायक महाप्रबंधक हरिमोहन झा, सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विसेज ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश प्रमुख जय प्रकाश झा व वित्तीय सलाहकार एसएन झा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, तेतुलिया की प्राचार्या नमिता विश्वास समेत अन्य मौके पर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version