बोकारो: वैसे तो शनि महाराज का जन्म जेष्ठ माह की अमावस्या तिथि को हुआ था. लेकिन, श्री शनि सेवक-चास की ओर से प्रत्येक वर्ष श्रवणी अमावस्या को शनि जयंती श्रद्धा व विश्वास के साथ मनायी जाती है.
इस बार श्री शनि जयंती वार्षिक 40वां महोत्सव 06 अगस्त को मनाया जायेगा. श्री शनि का भव्य दरबार, अलौकिक श्रृंगार, महाभोग वितरण, महाआरती, भव्य जागरण का आयोजन किया जायेगा. पांच जुलाई को शाम चार बजे भव्य निसान शोभा यात्रा निकलेगी. श्री श्री शनि ठाकुर बाड़ी चास बस स्टैंड में स्थित हैं. इसकी स्थापना 1973 में श्री राधेश्याम जी ज्योतिष ने की थी. यहां प्रतिदिन सुबह छह से आठ बजे तक पूजा-अर्चना व शाम को आरती की जाती है.
शनिवार व अमावस्या को मंत्र का जाप व हवन किया जाता हैं. हर शनिवार को महाभोग के रुप में खिचड़ी, खीर व हलुआ का प्रसाद वितरण किया जाता है. जागरण कार्यक्रम में टाटा नगर के दलजीत सिंह परवाना व मास्टर अमन उपस्थित रहेंगे. आयोजन को सफल बनाने में पुजारी महावीर प्रसाद ज्योतिषी, शनि सेवक अध्यक्ष मोनू जोशी, गोलू जोशी, बबलु कुमार, संजय कुमार सिंह, कमलेश सिंह, रोहन प्रसाद, प्रवीण कुमार, आनंद प्रसाद, विजय कुमार, दया कुमार, ऋषभ गुप्ता, विजय कुमार सिंह, निर्मल सिंह, मनीष राय आदि जुटे हैं.