जमीन विवाद में दो जगह मारपीट व छिनतई

बोकारो: जमीन विवाद को लेकर चास मु. थाना क्षेत्र के ग्राम मामरकुदर निवासी जटाधारी झा के साथ मारपीट की घटना हुई. इस संबंध में हरलागोड़ा निवासी विमल महतो को अभियुक्त बनाते हुए मारपीट करने व दो हजार रुपये छिनतई करने का आरोप लगाया गया है. इधर चास मु. थाना क्षेत्र के ग्राम गोपीडीह में जमीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2013 8:59 AM

बोकारो: जमीन विवाद को लेकर चास मु. थाना क्षेत्र के ग्राम मामरकुदर निवासी जटाधारी झा के साथ मारपीट की घटना हुई. इस संबंध में हरलागोड़ा निवासी विमल महतो को अभियुक्त बनाते हुए मारपीट करने व दो हजार रुपये छिनतई करने का आरोप लगाया गया है.

इधर चास मु. थाना क्षेत्र के ग्राम गोपीडीह में जमीन संबंधी विवाद को लेकर दो परिवार के बीच मारपीट, छिनतई व तोड़-फोड़ की घटना हुई. घटना के बाद दोनों परिवार ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए परस्पर विरोधी मामला दर्ज कराया है. श्यामा पद चौधरी ने मामला दर्ज कराते हुए गांव के ही भागीरथ चौधरी, महेश चौधरी, विष्णु चौधरी, अरुण चंद्र चौधरी, विश्वनाथ चौधरी, चास मु. थाना क्षेत्र के ग्राम खमारबेंदी निवासी प्रयाग शंकर चौधरी, भीम चौधरी व अजरुन चौधरी को अभियुक्त बनाया है.

अभियुक्तों ने श्यामा पद चौधरी के घर में प्रवेश कर साबल, कुदाल, गैंता से उनका आवास क्षतिग्रस्त किया. पॉकेट से दो हजार रुपये नकद, बक्शा से पांच हजार नकद छीन लिया. आवास से अभियुक्त चौकी, बाल्टी सहित 25 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति अपने साथ ले गये. परस्पर विरोधी मामला भीम पद चौधरी ने दर्ज कराया है. गांव के ही श्याम पद चौधरी, विनय कुमार चौधरी, सुनील प्रसाद, नरेश प्रसाद, विरंची प्रसाद, नरेंद्र नाथ चौधरी, संदीप कुमार चौधरी को अभियुक्त बनाया है. अभियुक्तों पर हमला कर मारपीट करने, दो हजार रुपया नकद, कलाई घड़ी, सोना की अंगूठी छीन लेने का आरोप लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version