स्वदेशी मेला : सात दिनों में 50 लाख की खरीदारी
11 बोेक – – 07 दिवसीय स्वदेशी मेला का समापान- महिला सौंदर्य संबंधी सामान की बिक्री सबसे ज्यादाप्रतिनिधि, बोकारोस्वदेशी मेला के आखिरी दिन लगभग 12 लाख का सामान बिका. अंतिम दिन लोगोंे की भीड़ उमड़ी थी. सात दिन के मेले में लगभग 50 लाख की सामानों की बिक्री हुई. सबसे ज्यादा बिक्री महिला सौंदर्य प्रसाधन […]
11 बोेक – – 07 दिवसीय स्वदेशी मेला का समापान- महिला सौंदर्य संबंधी सामान की बिक्री सबसे ज्यादाप्रतिनिधि, बोकारोस्वदेशी मेला के आखिरी दिन लगभग 12 लाख का सामान बिका. अंतिम दिन लोगोंे की भीड़ उमड़ी थी. सात दिन के मेले में लगभग 50 लाख की सामानों की बिक्री हुई. सबसे ज्यादा बिक्री महिला सौंदर्य प्रसाधन सामग्री की हुई. महिला के कपड़े, चूड़ी-लहठी, सफेद वाशिंग पाउडर, सजावटी सामान, किचन व घर सज्जा के सामान की कुल बिक्री 08 से 10 लाख रुपया की रही. इसके बाद लिट्टी व ऐसे ही खाद्य सामग्री की बिक्री हुई. कुल 160 स्टॉल लगे थे.हैंडमेड सामान की हुई जमकर खरीदारी : हैंडमेड सामानों को लोगों ने खूब पसंद किया. दो से पांच लाख रुपये की लकड़ी व मिट्टी से बने सजावटी व उपयोगी सामान की खरीदारी हुई. इसमें वाटर फाउंटेन, झूला, स्टैंड, घड़ी, फ्लावर पॉट, कॉफी मग व चाय-डिनर सेट की सबसे ज्यादा बिक्री हुई. संगमरमर का मंदिर, मूर्ति, सिंदूर दानी, तुलसी स्थान व कश्मीरी कालीन, सिल्क कालीन, वूलेन कालीन, फर कालीन व भदोई कालीन को लोगों ने खूब पसंद किया. पांच से सात लाख रुपये के ऐसे सामान बिके. 10 अलमारी व तीन सोफा-सेट भी बिका. कोट11 बोक 06 – उपेन्द्र नारायण सिंहमेले को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखा. मेला अपना लक्ष्य पाने में कामयाब रहा. स्वदेशी के प्रति लोगों का रुझान बढ़ रहा है. अंतिम दिन 12 से 15 लाख का सामान बिका.उपेन्द्र नारायण सिंह, कार्यालय प्रमुख, स्वदेशी मेला