आप की जीत पर झामुमो ने बांटी मिठाई

कथारा. दिल्ली विस में आम आदमी पार्टी को मिली ऐतिहासिक सफलता पर झामुमो ने आरआर शॉप जारंगडीह में मिठाइयां बांट कर खुशी का इजहार किया. आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल सहित दिल्ली की जनता को बधाई दी गयी. बधाई देने वालों में शहादत हुसैन, श्रवण मांझी, लालधन मांझी, आनंद कुजूर, एपी वाक्सला, मो सरफुद्दीन, सुलेमान, जाकिर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 11:02 PM

कथारा. दिल्ली विस में आम आदमी पार्टी को मिली ऐतिहासिक सफलता पर झामुमो ने आरआर शॉप जारंगडीह में मिठाइयां बांट कर खुशी का इजहार किया. आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल सहित दिल्ली की जनता को बधाई दी गयी. बधाई देने वालों में शहादत हुसैन, श्रवण मांझी, लालधन मांझी, आनंद कुजूर, एपी वाक्सला, मो सरफुद्दीन, सुलेमान, जाकिर, कासिम, एमपी मुर्मू, चेता मांझी, डैना मांझी, अर्जुन कुमार, प्रदीप रवानी, प्रेम कुमार, जेम्स कुजूर, कार्तिक आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version