भाजपा की बैठक में कई निर्णय
बेरमो. भाजपा के बोकारो जिला महामंत्री जगरनाथ राम ने बताया कि 11 फरवरी को भाजपा की बैठक सदस्यता प्रभारी की उपस्थिति में रांची में हुई, जिसमें कई निर्णय लिये गये. 13-14 को पूरे जिले मंे प्रखंड स्तर पर बैठक कर प्रखंड स्तर पर सदस्यता की समीक्षा करने, 16 को जिला स्तरीय बैठक कर समीक्षा करने […]
बेरमो. भाजपा के बोकारो जिला महामंत्री जगरनाथ राम ने बताया कि 11 फरवरी को भाजपा की बैठक सदस्यता प्रभारी की उपस्थिति में रांची में हुई, जिसमें कई निर्णय लिये गये. 13-14 को पूरे जिले मंे प्रखंड स्तर पर बैठक कर प्रखंड स्तर पर सदस्यता की समीक्षा करने, 16 को जिला स्तरीय बैठक कर समीक्षा करने एवं 17 से 20 फरवरी तक बूथ चलो अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. 13-14 की बैठक को सफल बनाने हेतु प्रदेश एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी नियुक्ति किये गये हैं, जिसमें बोकारो के लिए विधायक बिरंची नारायण व प्रवीण सिंह, चंद्रपुरा से लालचंद महतो व बिंदा सिंह, नावाडीह से मधुसूदन सिंह व ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, गोमिया से छत्रुराम महतो व जगरनाथ राम, अंगवाली के लिए डॉ प्रह्लाद वर्णवाल व सुरेंद्र सिन्हा, पेटरवार से प्रह्लाद महतो व चंदना डे, जरीडीह से विधायक योगेश्वर महतो बाटुल व सुधीर सिन्हा, बेरमो से एनके राय व जानकी कोड़ा, चास नगर से रोहित लाल सिंह व मधु, चंदनकियारी के लिए राजेंद्र महतो व सागर सिंह, चास प्रखंड के लिए मिहिर सिंह व वीरभद्र प्रसाद और कसमार से देव नारायण प्रजापति व मोहन अग्रवाल आदि शामिल हैं.