मिथिला एकेडमी में बोकारो मैथिली महोत्सव अब 15 को
12 बोक 35 – बैठक में उपस्थित परिषद के पदाधिकारी व अन्यबोकारो. मिथिला सांस्कृतिक परिषद् की बैठक सेक्टर चार कार्यालय में हुई. इसमें सर्वसम्मति से बोकारो मैथिली महोत्सव 14 फरवरी के बजाय 15 फरवरी को करने का निर्णय लिया गया. रविवार को छुट्टी का दिन होने की वजह से लोगों की सुविधा को ध्यान में […]
12 बोक 35 – बैठक में उपस्थित परिषद के पदाधिकारी व अन्यबोकारो. मिथिला सांस्कृतिक परिषद् की बैठक सेक्टर चार कार्यालय में हुई. इसमें सर्वसम्मति से बोकारो मैथिली महोत्सव 14 फरवरी के बजाय 15 फरवरी को करने का निर्णय लिया गया. रविवार को छुट्टी का दिन होने की वजह से लोगों की सुविधा को ध्यान में रख कर यह निर्णय परिषद् कार्यकारिणी व आमंत्रित सदस्यों की बैठक मंे लिया गया. बैठक मंे आयोजन की तैयारियों को लेकर विचार किया गया. परिषद् के महासचिव हरि मोहन झा ने बताया : महोत्सव का आयोजन मुख्य रूप से नयी प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हो रहा है. श्री झा ने बताया : 15 फरवरी को दिन मंे 10 बजे से बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता होगी. शाम छह बजे से मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के सभागार मंे सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. इसमें नयी प्रतिभाओं के साथ ही कुछ वरिष्ठ कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे. बैठक में मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष रामाधार झा, उपाध्यक्ष सतीश चंद्र झा, राजेंद्र कुमार, परिषद् के कोषाध्यक्ष कौशल कुमार राय, संगठन सचिव प्रदीप कुमार झा, सांस्कृतिक कार्यक्रम निर्देशक विजय कुमार मिश्र ‘अंजु’ सहित तुला नंद मिश्र, श्रवण कुमार झा आदि उपस्थित थे.