एसडीएम को मांग पत्र सौंपने का निर्णय
बेरमो फोटो जेपीजी 12-15 कोनार परियोजना के विस्थापितों की बैठक प्रतिनिधि, गांधीनगर कोनार परियोजना में लोकल सेल को लेकर गुरुवार को विस्थापित ग्रामीणों की बैठक लोधरबेडा सामुदायिक भवन में बलदेव महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 13 फरवरी को बेरमो एसडीएम से मिल कर मांग पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया. मांगों में लोकल […]
बेरमो फोटो जेपीजी 12-15 कोनार परियोजना के विस्थापितों की बैठक प्रतिनिधि, गांधीनगर कोनार परियोजना में लोकल सेल को लेकर गुरुवार को विस्थापित ग्रामीणों की बैठक लोधरबेडा सामुदायिक भवन में बलदेव महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 13 फरवरी को बेरमो एसडीएम से मिल कर मांग पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया. मांगों में लोकल सेल के लिए परियोजना स्थल पर कांटा घर बनाने, जमीन सत्यापन, आउटसोर्सिंग पैच में विस्थापितों को रोजगार मुहैया कराने आदि शामिल है. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पिछले दिनों एसडीएम के साथ वार्ता में कांटा घर खोलने पर सहमति बनी थी, लेकिन प्रबंधन इस पर गंभीर नहीं है. भूमि सत्यापन मामले में चार माह बाद भी कार्रवाई शुरू नहीं हुई. विस्थापितों को परिचय पत्र नहीं दिया गया. मौके पर गणेश महतो, टेकलाल महतो, वासुदेव महतो, संतोष महतो, विनोद महतो, ठाकुर महतो, लालधारी सिंह, सुगिया देवी, दिल मोहम्मद, उप मुखिया दुर्गा महतो, खिरोधर महतो, बिरसाही कमार, सुखदेव महतो, सूरज महतो, नेमिया देवी, कलावती देवी, दिनेश रविदास, दीपक कुमार, दीपक सिंह, राजेश कुमार, किशुन घटवार आदि उपस्थित थे.