मार्किग स्कीम के लिए चिन्मय के डॉ अशोक सिंह मनोनीत

बोकारो: सीबीएसइ 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा मार्च के पहले सप्ताह से शुरू होगी. मार्किग स्कीम के लिए बोर्ड ने पटना रिजन से 10 शिक्षकों को मनोनीत किया है. इनमें छह झारखंड व चार बिहार के शिक्षक हैं. बोर्ड ने मार्किग स्कीम के तहत चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक सिंह का मनोनीत किया है. डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 8:49 AM
बोकारो: सीबीएसइ 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा मार्च के पहले सप्ताह से शुरू होगी. मार्किग स्कीम के लिए बोर्ड ने पटना रिजन से 10 शिक्षकों को मनोनीत किया है. इनमें छह झारखंड व चार बिहार के शिक्षक हैं. बोर्ड ने मार्किग स्कीम के तहत चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक सिंह का मनोनीत किया है. डॉ सिंह का चयन 12वीं गणित विषय के लिए हुआ है. डॉ अशोक सिंह मार्किग स्कीम के तहत मनोनीत होने वाले बोकारो के एकमात्र शिक्षक हैं. इनके अलावा 12वीं बोर्ड मार्किग स्कीम के लिए झारखंड से सिर्फ एक शिक्षक का चयन हुआ है. नौ फरवरी को पटना रिजन के अधीन आने वाले सभी स्कूल को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
प्रश्न गलत होने पर शिकायत कर पायेंगे : पटना रिजन के स्कूल हेड प्रश्न के प्रारूप में किसी प्रकार की गलती की शिकायत संबंधित विषय के चयनित शिक्षक से कर पायेंगे. प्रश्न का पाठ्यक्रम से बाहर होना, प्रश्न के अनुवाद में गलती होना, सूचना गलत होना, छात्र के साहित्य स्तर से बाहर का सवाल होना व किसी अन्य तरह की गलती होने पर परीक्षा के 24 घंटे के भीतर शिकायत दर्ज करानी होगा.
शहीद महेश गोराई की याद में संकल्प सभा 14 को
बोकारो. शहीद महेश गोराई स्मारक समिति की बैठक गुरुवार को सोनाटांड़ में हुई. शहीद महेश गोराई की याद पर 14 फरवरी को सोनाटांड़ में संकल्प सभा करने का निर्णय लिया गया. इसके बाद बारी को-ऑपरेटिव मोड़ के पास उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करेंगे.
मौके पर राज कुमार गोराई, पिंटू कुमार, राधाधर यादव, गणपति सिंह, राजेश कुमार, शंकर गोराई, गंगाधर गोराई, राजेश गोराई, काशी नाथ, नरेश सिंह, कपन रजक, प्रकाश कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version