बोकारो: नगर के सिटी सेंटर प्लॉट संख्या बी-03 स्थित कुमार सेल्स मोबाइल दुकान में गत दो अगस्त को एक व्यक्ति ने ग्राहक बन कर मोबाइल फोन की चोरी की थी. उक्त दुकान के मालिक अमित कुमार ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मोबाइल चोर को ढूंढ निकाला. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराते हुए मोबाइल चोरी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने का आग्रह किया है.
दूसरी घटना सेक्टर चार स्थित सिंडिकेट बैंक की है. तीन मई 2013 को इस बैंक के ग्राहक सेक्टर दो ए, आवास संख्या 01-121 निवासी महंथा यादव के खाते से एक जालसाज ने फरजी तरीके से चेक बुक लेकर दो लाख रुपये की निकासी कर ली थी. 14 मई को जब महंथ यादव चेक बुक लेने बैंक पहुंचे तो पता चला की किसी जालसाज ने उनका फरजी हस्ताक्षर कर उसी दिन बैंक से दो लाख रुपया निकाल लिया है. इसके बाद घटना की प्राथमिकी सेक्टर चार थाना में दर्ज करायी गयी थी.
पुलिस ने इस मामले में भी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उक्त जालसाज को ढूंढ निकाला है. सेक्टर चार थानेदार उक्त दोनों मामले के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की रणनीति तैयार कर रहे हैं. मोबाइल चोरी के मामले में पुलिस को जो सीसीटीवी फुटेज मिला है, उसमें चोरी करने वाला शख्स की करतूत पूरी तरह से कैद है. बैंक में भी जालसाजी करने वाले की करतूत सीसीटीवी में साफ तरीके से दिख रही है.