वाहन एसो. के साथ डीटीओ ने की बैठक
बोकारो: जिला परिवहन पदाधिकारी जयदीप तिग्गा ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिले के विभिन्न वाहन एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान श्री तिग्गा ने वाहन एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को बताया : सरकार ने पेट्रोल व डीजल के मूल्य में कमी के बाद 14 फरवरी 2012 के आधार पर किराया तय […]
बोकारो: जिला परिवहन पदाधिकारी जयदीप तिग्गा ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिले के विभिन्न वाहन एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान श्री तिग्गा ने वाहन एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को बताया : सरकार ने पेट्रोल व डीजल के मूल्य में कमी के बाद 14 फरवरी 2012 के आधार पर किराया तय करने का निर्णय लिया है.
वर्तमान समय में डीजल की कीमत फरवरी 2012 के कीमत के अनुसार है. फरवरी 2012 में डीजल का प्रति लीटर मूल्य 49.50 पैसा था.
फिलहाल डीजल का मूल्य इससे भी कम 47 रुपया है. वाहन प्रतिनिधियों से फरवरी 2012 का किराया रूट चार्ट के साथ कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है. वाहन प्रतिनिधियों ने सोमवार को रूट चार्ट के साथ पुराना भाड़ा का चार्ट जमा करने का आश्वासन परिवहन पदाधिकारी को दिया है. डीटीओ ने बताया : परिवहन आयुक्त ने बैठक कर वाहनों का किराया घटाने का निर्देश सभी डीटीओ को दिया है.