24 घंटे के बाद मिला राहुल का शव

बोकारो. 13 फरवरी को कूलिंग पौंड नंबर एक में नहाने के क्रम में डूबा राहुल क ा शव 24 घंटे की मशक्कत के बाद शनिवार की दोपहर निकाल लिया गया. खेतको से गोताखोरों की आठ सदस्यीय टीम ने शव को निकाला. इससे पहले शव की तलाश को लेकर स्थानीय लोगों ने सेक्टर-9 बड़ा खटाल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 10:41 AM
बोकारो. 13 फरवरी को कूलिंग पौंड नंबर एक में नहाने के क्रम में डूबा राहुल क ा शव 24 घंटे की मशक्कत के बाद शनिवार की दोपहर निकाल लिया गया. खेतको से गोताखोरों की आठ सदस्यीय टीम ने शव को निकाला. इससे पहले शव की तलाश को लेकर स्थानीय लोगों ने सेक्टर-9 बड़ा खटाल के पास व बांसगोड़ा के निकट सड़क जाम किया.

कुछ देर बाद खेतकों से गोताखोर की टीम पहुंची. इसके बाद जाम हटाया गया. मौके पर एसडीओ चास श्याम नारायण राम, बोकारो विधायक बिरंची नारायण, सिटी डीएसपी सहदेव साव मौजूद थे.

ऐसी आपदा के लिए बने विभाग : विधायक : बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा : ऐसी आपदा के लिए स्पेशल विभाग बने, ताकि डूबने वाले को तुरंत बचाया जा सके. यदि नहीं बचा सके, तो शव को फौरन निकाला जा सके. विभाग में गोताखोर के लिए फंड की व्यवस्था हो. इससे पहले गोताखोरों ने विधायक से अपनी समस्या बतायी. काम के बदले सही पैसा नहीं मिलने की शिकायत की. विधायक ने मामले में डीसी से बात करने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version