नशाखोरी के खिलाफ अभियान चलायेगा कुर्मी युवा मंच
फुसरो. कुर्मी युवा विकास मंच की बैठक रविवार को पिछरी हथियापत्थर में दीपक कुमार महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कुर्मी समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने तथा नशाखोरी के खिलाफ अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. सामूहिक विवाह समारोह के आयोजन पर भी चर्चा हुई. दीपक कुमार महतो ने कहा कि एक मार्च […]
फुसरो. कुर्मी युवा विकास मंच की बैठक रविवार को पिछरी हथियापत्थर में दीपक कुमार महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कुर्मी समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने तथा नशाखोरी के खिलाफ अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. सामूहिक विवाह समारोह के आयोजन पर भी चर्चा हुई. दीपक कुमार महतो ने कहा कि एक मार्च को मंच की ओर से होली मिलन समारोह किया जायेगा. मौके पर महेंद्र चौधरी, राजेश महतो, बबलू महतो, देव नारायण महतो, गंझू महतो, मदन महतो, राजू महतो, डॉ घनश्याम महतो, डॉ परशुराम महतो, विजय महतो, संतोष महतो, सुमन, सौरभ राज, सत्येंद्र महतो, फूलचंद महतो, सुरेश महतो, दीपक महतो आदि उपस्थित थे. संचालन राजेश महतो ने किया.