मंच ने लिया परशुराम मंदिर बनाने का निर्णय
15 बोक 35 बालीडीह. बालीडीह गरगा डैम में रविवार को ब्राह्मण विचार मंच (बोकारो) की ओर से ब्राह्मण सम्मेलन होगा. अध्यक्षता भोला ओझा व संचालन भोला पांडेय ने किया. अतिथियों ने मंच के विकास व कार्ययोजना पर विचार किया. संगठन को सुदृढ़ बनाने, संस्कृति तथा संस्कार के प्रति जागरूकता लाने, ब्राह्मण समाज के अन्य संगठनों […]
15 बोक 35 बालीडीह. बालीडीह गरगा डैम में रविवार को ब्राह्मण विचार मंच (बोकारो) की ओर से ब्राह्मण सम्मेलन होगा. अध्यक्षता भोला ओझा व संचालन भोला पांडेय ने किया. अतिथियों ने मंच के विकास व कार्ययोजना पर विचार किया. संगठन को सुदृढ़ बनाने, संस्कृति तथा संस्कार के प्रति जागरूकता लाने, ब्राह्मण समाज के अन्य संगठनों से सामंजस्य स्थापित करने, मंच की वेबसाइट बनाने सहित भगवान परशुराम का मंदिर बनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर ब्राह्मण समाज के चाणक्य समाज सेवा संघ, संपूर्ण विप्र समाज, कौटिल्य परिवार आदि संगठनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. मौके पर सुनील पांडेय, विपिन बिहारी पांडेय, आरडी उपाध्याय, के के बोराल, बीके पांडेय, राकेश पांडेय, देवेंद्र मिश्रा, हराधन पांडेय, संतोष दुबे, राजेश दुबे, दिलीप तिवारी, जितेंद्र दुबे, कमलेश उपाध्याय, हरेंद्र चौबे, अशोक मिश्रा, त्रियोगी मिश्र, पप्पू चौबे, नवल शुक्ला, हंसमुख पांडेय, श्याम तिवारी, मृणाल चौबे, अजय कुमार झा, संजय तिवारी, प्रभाकर मिश्रा, सुशील तिवारी, नंद कुमार उपाध्याय, आनंद पांडेय आदि मौजूद थे.