बेरमो विधायक बाटुल को मंत्री बनाने की मांग
15 बोक 42 – वार्षिक सम्मेलन में उपस्थित मुख्य अतिथि व अन्य – सिटी पार्क में झारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ की वार्षिक सम्मेलनबोकारो. झारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ बोकारो इस्पात नगर समिति का वार्षिक सम्मेलन रविवार को सिटी पार्क में हुआ. अध्यक्षता आनंद कुमार ने की. इस दौरान समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से […]
15 बोक 42 – वार्षिक सम्मेलन में उपस्थित मुख्य अतिथि व अन्य – सिटी पार्क में झारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ की वार्षिक सम्मेलनबोकारो. झारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ बोकारो इस्पात नगर समिति का वार्षिक सम्मेलन रविवार को सिटी पार्क में हुआ. अध्यक्षता आनंद कुमार ने की. इस दौरान समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल को मंत्री बनाने की मांग की. मुख्य अतिथि महासंघ के युवा प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर चंद्र प्रजापति, विशिष्ट अतिथि सुनील प्रजापति, शशि भूषण महतो, महासंघ बोकारो जिलाध्यक्ष सुचांद प्रजापति थे. इस दौरान कुम्हार जाति को आदिवासी का दर्जा देने, लंबित माटी कला बोर्ड का गठन करने, कुम्हारों को जमीन आवंटित करने आदि की भी मांग की गयी. मौके पर एसएन पंडित, कामेश्वर राम प्रजापति, विशेश्वर महतो, पुष्पा देवी, सुरेश पंडित, सदानंद महतो, संजय कुमार महतो आदि उपस्थित थे.