वार्ता नहीं हुई, तो 20 को गेट जाम

बोकारो. क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के बैनर तले रविवार को सेल बसंत सर्विस सेंटर लिमिटेड के कर्मियों की बैठक गोड़ाबाली में हुई. अध्यक्षता डीएस पांडेय ने की. कहा : कंपनी प्रबंधन ने 15 फरवरी को वार्ता करने का समय दिया था, लेकिन वार्ता के लिए मजदूरों को नहीं बुलाया. कंपनी अगर दिन तीनों के अंदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 8:04 PM

बोकारो. क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के बैनर तले रविवार को सेल बसंत सर्विस सेंटर लिमिटेड के कर्मियों की बैठक गोड़ाबाली में हुई. अध्यक्षता डीएस पांडेय ने की. कहा : कंपनी प्रबंधन ने 15 फरवरी को वार्ता करने का समय दिया था, लेकिन वार्ता के लिए मजदूरों को नहीं बुलाया. कंपनी अगर दिन तीनों के अंदर 19 फरवरी तक वार्ता के लिए बुलाती है, तो 20 फरवरी को कंपनी का गेट जाम किया जायेगा. उन्होंने इस्पात मंत्री के घोषणा के अनुसार मजदूरों को वेतन देने की मांग की है. मौके पर रणविजय सिंह, सबीर आलम, मुन्ना रजवार, इंद्रजीत शर्मा, संतोष यादव, परशुराम यादव, सुखदेव सोरेन आदि उपस्थित थे. फैमिली काउंसेलिंग सेंटर में 10 मामलों की सुनवाई बोकारो. फैमिली काउंसेलिंग सेंटर की बैठक रविवार को सिटी थाना परिसर स्थित कार्यालय में हुई. इस दौरान दस मामले की सुनवाई हुई. सुनवाई करने वालों में शशि भूषण, आनंद जी, बलविंदर, अशोक कुमार, पूर्णिमा सिंह, कांता लाल, प्रेमा टमकोरिया, संजय कुमार, अफरोज राणा आदि उपस्थित थे. होली मिलन समरोह एक मार्च को बोकारो. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक रविवार को सेक्टर चार स्थित ॐ साईं दरबार में हुई. अध्यक्षता दिलीप सिंह ने की. एक मार्च को सिटी पार्क में होली मिलन समारोह करने का निर्णय लिया गया. मौके पर विनोद कुमार, राजू सिंह, सिकंदर राय, अजय सिंह, एचके सिंह, जेके सिंह, अजीत सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version