एचएससीएल को डूबने से बचाये प्रबंधन : समरेश सिंह
15 बोक 45 – समरेश सिंह, पूर्व विधायक, बोकारोबोकारो. एचएससीएल को बोकारो में बोकारो स्टील प्लांट के निर्माण में सहयोग के लिए लाया गया था. बोकारो इस्पात प्रबंधन की ओर से एचएससीएल में बहाली भी की गयी थी. एचएससीएल को नॉमिनेशन पर बोकारो काम देता रहा है. अब काम नहीं देने की साजिश लगती है. […]
15 बोक 45 – समरेश सिंह, पूर्व विधायक, बोकारोबोकारो. एचएससीएल को बोकारो में बोकारो स्टील प्लांट के निर्माण में सहयोग के लिए लाया गया था. बोकारो इस्पात प्रबंधन की ओर से एचएससीएल में बहाली भी की गयी थी. एचएससीएल को नॉमिनेशन पर बोकारो काम देता रहा है. अब काम नहीं देने की साजिश लगती है. यह बातें एक बयान जारी कर बोकारो के पूर्व विधायक समरेश सिंह ने कही. कहा : स्थिति यह बनायी जा रही है कि नॉमिनेशन तो दूर, ओपेन टेंडर में भी एचएससीएल भाग नहीं ले पाये. बोकारो प्रबंधन ने टेंडर के लिए नेट प्रोफिट जैसे शर्त डाल दी, ताकि एचएससीएल ओपेन टेंडर में भी भाग नहीं ले सके. कहा : पूर्व की स्थिति को ध्यान में रखें तो ऐसी शर्त कभी नहीं लगायी गयी थी. अगर ऐसा हुआ तो एचएससीएल के दो हजार अफसर व मजदूर सड़क पर आ जायेंगे. समरेश ने कहा कि बोकारो प्रबंधन अपने विचार में तुरंत बदलाव लाये, ताकि एचएससीएल को डूबने से बचाया जा सके.