शिवालयों में महाशिवरात्रि की तैयारी

बेरमो/गोमिया. कोयलांचल के शिवालयों में महाशिवरात्रि की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंदिरों के रंग-रोगन व साफ-सफाई का काम पूरा हो गया है. मंगलवार को कई जगह अखंड कीर्तन होगा. बेरमो के कारो बस्ती में प्रमोद सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई, जिसमें धूमधाम से पूजा करने का निर्णय लिया गया. 24 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 9:03 PM

बेरमो/गोमिया. कोयलांचल के शिवालयों में महाशिवरात्रि की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंदिरों के रंग-रोगन व साफ-सफाई का काम पूरा हो गया है. मंगलवार को कई जगह अखंड कीर्तन होगा. बेरमो के कारो बस्ती में प्रमोद सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई, जिसमें धूमधाम से पूजा करने का निर्णय लिया गया. 24 घंटे का अखंड कीर्तन भी होगा. मौके पर महावीर महतो, अशोक महतो, भरत भुईयां, महावीर विश्वकर्मा, उमाशंकर महतो सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे. इधर, गोमिया के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. लुगू धाम, छरछरिया धाम में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगता है. तेलो में शिव मंदिर की सफाई बेरमो फोटो जेपीजी 15-18 सफाई करते लोग नावाडीह. तेलो पश्चिमी पंचायत में शिवरात्रि को लेकर रविवार को शिव मंदिर की साफ-सफाई विकास गंगा समिति द्वारा की गयी. समिति के अध्यक्ष डॉ धीरज कुमार के नेतृत्व में शिव मंदिर, दुर्गा मंदिर, शिव मंदिर तालाब की सफाई की गयी. सफाई अभियान में सचिव हरि महतो, कोषाध्यक्ष अनंत कुमार, मोहन कुमार, रामविलास रविदास, दशरथ प्रसाद, गिरधारी महतो, मुकेश कुमार, जगदीश साव, सहदेव प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version