वैन ने जवान का सिर कुचला, मौत
बोकारो : माराफारी थाना क्षेत्र के रितुडीह-आजाद नगर (शिव मंदिर के पास) के बीच रविवार को दो वाहनों की टक्कर में होम गार्ड के जवान कसमार थाना क्षेत्र के सिंहपुर निवासी गोवर्धन साव (52 वर्ष) की मौत हो गयी. गोवर्धन के साथ बाइक पर पीछे बैठा होम गार्ड का जवान कसमार थाना क्षेत्र के ग्राम […]
बोकारो : माराफारी थाना क्षेत्र के रितुडीह-आजाद नगर (शिव मंदिर के पास) के बीच रविवार को दो वाहनों की टक्कर में होम गार्ड के जवान कसमार थाना क्षेत्र के सिंहपुर निवासी गोवर्धन साव (52 वर्ष) की मौत हो गयी. गोवर्धन के साथ बाइक पर पीछे बैठा होम गार्ड का जवान कसमार थाना क्षेत्र के ग्राम चौरा निवासी रूप चंद्र तांती मामूली रूप से जख्मी हुआ है.
घटना की सूचना पाकर माराफारी थानेदार ने मौके पर पहुंच कर धक्का मारने वाले टाटा मैक्सिमो वाहन (जेएच10डब्लयू-7118) को जब्त कर लिया है. दुर्घटना के बाद मौके पर ही गोवर्धन साव की मौत हो गयी थी.
कैसे हुई घटना : पुलिस के अनुसार, होम गार्ड का जवान गोवर्धन साव अपने मित्र रूप चंद्र तांती के साथ बाइक (जेएच01बीजी-7525) से कैंप एक स्थित होम गार्ड कार्यालय से सेक्टर 12 पुलिस लाइन ड्यूटी के लिए जा रहे थे. दोनों की ड्यूटी मैट्रिक परीक्षा केंद्र पर लगायी गयी थी. जब वह रितुडीह-आजाद नगर वाले मुख्य पथ पर पहुंचे. इसी दौरान टाटा मैक्सिमो के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चला कर बाइक में पीछे से धक्का मार दिया.
बाइक गोवर्धन साव चला रहा था. धक्का लगने से गोवर्धन साव टाटा मैक्सिमो वाहन की ओर गिर गया. इसके बाद मैक्सिमो वाहन का चक्का गोवर्धन के सिर को कुचलते हुए निकल गया. इस कारण मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. पुलिस ने गोवर्धन के शव को कब्जे में लेकर बीजीएच भेज दिया. यहां काफी संख्या में होम गार्ड जवान भी पहुंचे. सभी ने मृतक के आश्रित को सरकारी मुआवजा व सहायता दिलाने की मांग की है. शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है.