लक्ष्य के बिना जीवन में सफलता नहीं : त्रिपाठी

16 बोक 16 – मंचासीन अतिथि व अन्य16 बोक 17 – उपस्थित 12वीं के विद्यार्थी- सरस्वती विद्या मंदिर 3 सी में 12वीं के विद्यार्थियों का दीक्षा समारोहवरीय संवाददाता, बोकारोजीवन में आगे बढ़ने के लिए सबसे पहले लक्ष्य का निर्धारण जरूरी है. इसके बिना जीवन में सफल होना संभव नहीं है. उक्त बातें सरस्वती विद्या मंदिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 6:03 PM

16 बोक 16 – मंचासीन अतिथि व अन्य16 बोक 17 – उपस्थित 12वीं के विद्यार्थी- सरस्वती विद्या मंदिर 3 सी में 12वीं के विद्यार्थियों का दीक्षा समारोहवरीय संवाददाता, बोकारोजीवन में आगे बढ़ने के लिए सबसे पहले लक्ष्य का निर्धारण जरूरी है. इसके बिना जीवन में सफल होना संभव नहीं है. उक्त बातें सरस्वती विद्या मंदिर 3सी में सोमवार को क्लास 12वीं के दीक्षा समारोह में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी अनिल कुमार त्रिपाठी ने कही. भारतीय ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ वृज बिहारी कश्यप ने अध्यक्षीय आशीर्वचन में कहा : निर्धारित पाठ्यक्रम को छोटे-छोटे मोड्यूल में बांट कर पढ़ाई करने से विशेष लाभ होगा. विद्यालय के सचिव सुरेंद्र उपाध्याय ने कहा : यहां से पढ़ कर निकले विद्यार्थी अपने जीवन की ऊंचाइयों को प्राप्त करें ऐसी शुभकामना है. प्राचार्य राजाराम शर्मा ने अतिथियों का स्वागत परिचय कराया.विद्यालय के पूर्व छात्र परिषद के सचिव लक्ष्मण सिंह व अरुण कुमार सिंह ने भी अपने पुरानी यादों को ताजा करते हुए जीवन की सच्चाईयों व उसमें सफलता प्राप्त करने के उपाय पर चर्चा की. 11वीं के छात्र अंकित जैन व 12वीं के विकास कुमार तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम बीके झा, शशिधर झा, राधामोहन पांडेय व अन्य आचायार्ें के सहयोग से संपन्न हुआ. मंच संचालन आचार्य कुणाल पंडित, धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी आचार्य शेषनाथ सिंह व शांति मंत्र प्रफुल्ल चंद्र पाठक ने किया.

Next Article

Exit mobile version