गांधीनगर : सेवानिवृत्त कर्मी को दी विदाई
बेरमो फोटो जेपीजी 16-9 विदाई समारोह में उपस्थित कर्मी. गांधीनगर. सीसीएल खासमहल परियोजना में डंपर फीटर विश्वनाथ गोप के सेवानिवृत्त होने पर सोमवार को गेस्ट हाउस में सहकर्मियों ने उन्हें विदाई दी. मैनेजर आशीष तिवारी, एके सिंह ने उपहार देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि श्री गोप ने अपनी सेवा काल में ईमानदारी से कंपनी […]
बेरमो फोटो जेपीजी 16-9 विदाई समारोह में उपस्थित कर्मी. गांधीनगर. सीसीएल खासमहल परियोजना में डंपर फीटर विश्वनाथ गोप के सेवानिवृत्त होने पर सोमवार को गेस्ट हाउस में सहकर्मियों ने उन्हें विदाई दी. मैनेजर आशीष तिवारी, एके सिंह ने उपहार देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि श्री गोप ने अपनी सेवा काल में ईमानदारी से कंपनी की सेवा की. मौके पर भरत पासवान, ललित राम, संतोष कुमार, श्याम नारायण सतनामी, देव कुमार, महेश हाड़ी, मनोज भगत, प्रेम राज, अल्फ्रेड जोसेफ, अब्दुल मल्लिक, राजेंद्र प्रसाद, शहाबुद्दीन, सुपाल, संतोष मुखर्जी, संजय सिन्हा, मन्नू आदि उपस्थित थे.