महाशिवरात्रि आज, निकलेगी झांकी

बाजारों में फल-फुल व पूजन सामग्री की खरादारी के लिए उमड़ी भीड़ बेरमो फोटो जेपीजी 16-2 खरीदारी करते लोग संवाददाता, बेरमो बेरमो कोयलांचल में महाशिवरात्रि की तैयारी पूरी कर ली गयी है. शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. कई जगह मंगलवार को गाजे-बाजे के साथ झांकियां निकलेगी. मंदिरों में भजन-कीर्तन होगा. इधर, पूजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 8:03 PM

बाजारों में फल-फुल व पूजन सामग्री की खरादारी के लिए उमड़ी भीड़ बेरमो फोटो जेपीजी 16-2 खरीदारी करते लोग संवाददाता, बेरमो बेरमो कोयलांचल में महाशिवरात्रि की तैयारी पूरी कर ली गयी है. शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. कई जगह मंगलवार को गाजे-बाजे के साथ झांकियां निकलेगी. मंदिरों में भजन-कीर्तन होगा. इधर, पूजा की खरीदारी को लेकर कोयलांचल के बाजारों में दिन भर भीड़ रही. फल-फूल, भांग, धतूरा, अकमन व पूजन सामग्री की लोगों ने खरीदारी की. फुसरो, करगली बाजार, जरीडीह बाजार, कथारा, बोकारो थर्मल, चंद्रपुरा, कुरपनिया, तेनुघाट में दुकानें लगी थी. अमलो स्थित गोल पहाड़ी शिव मंदिर से शिवजी की झांकी शाम चार बजे निकाली जायेगी. मंदिर कमेटी द्वारा झांकी को लेकर कई दिनों से तैयारी की जा रही थी. झांकी शिवालय से होकर ढोरी स्टाफ क्वार्टर, करगली बाजार, पुराना बीडीओ, फुसरो बाजार का भ्रमण करेगी. सिंह नगरी स्थित शिवालय को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया है. ढोरी स्टाफ क्वार्टर शिवालय, पुराना बीडीओ ऑफिस, सुभाष नगर, जवाहर नगर, तेनुघाट स्थित शिवालयों में भी कई कार्यक्रम होंगे. कुरपनिया शिव मंदिर से शिवजी की बरात निकलेगी. संडेबाजार ब्रदी फाइल व लंबी लाइन में 24 घंटे का अखंड कीर्तन शुरू होगा. इसका समापन बुधवार को हवन के साथ होगा.

Next Article

Exit mobile version