कल्याणी में रोजाना जाम लगे से लोग परेशान
घंटों फंसते हैं स्कूली बच्चे व लोग प्रतिनिधि, फुसरो नगर चंद्रपुरा-फुसरो सड़क मार्ग पर सीसीएल कल्याणी मोड़ के समीप रोजाना घंटों जाम लगने से लोग परेशान हैं. लोगों का कहना है कि सीसीएल प्रबंधन व स्थानीय पुलिस जाम को लेकर गंभीर नहीं है. इसके कारण कभी भी यहां बड़ी घटना घट सकती है. स्कूल बस, […]
घंटों फंसते हैं स्कूली बच्चे व लोग प्रतिनिधि, फुसरो नगर चंद्रपुरा-फुसरो सड़क मार्ग पर सीसीएल कल्याणी मोड़ के समीप रोजाना घंटों जाम लगने से लोग परेशान हैं. लोगों का कहना है कि सीसीएल प्रबंधन व स्थानीय पुलिस जाम को लेकर गंभीर नहीं है. इसके कारण कभी भी यहां बड़ी घटना घट सकती है. स्कूल बस, एंबुलेंस व यात्री वाहन घंटों जाम में फंसते हैं. लेकिन जाम की समस्या को दूर करने के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है. मुख्य सड़क से कुछ ही फीट दूरी पर कल्याणी परियोजना का प्रवेश द्वार है. एमपीएल व डीवीसी कोल ट्रांसपोर्टिंग में चलने वाले वाहन तथा लोकल सेल के ट्रक सड़क पर जैसे तैसे खड़ा चालक इंट्री पास लेने जाते हैं. पास लेने के बाद ट्रकों व हाइवा को परियोजना में प्रवेश को लेकर जाम लग जाता है. इसके कारण सड़क भी जाम हो जाता है. शाम में रोजाना यहां घंटों जाम लगता है. पूर्व में वाहनों के परियोजना के अंदर ही पार्किंग की व्यवस्था थी. ट्रांसपोर्ट वाहन काफी मनमानी करते हैं, जिसके कारण मोटरसाइकिल सवारों को गुजरने में दिक्कत होती है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अविलंब इस पर कार्रवाई की मांग है.