भाकपा नेता पर हमले का विरोध
बोकारो थर्मल. महाराष्ट्र के भाकपा के राष्ट्रीय नेता गोविंद पंसारे पर कातिलाना हमले का बोकारो थर्मल के झारखंड चौक पर प्रदर्शन कर भाकपा नेताओं ने विरोध जताया. नुक्कड़ सभा में वक्ताओं ने कहा कि हमलावरों को महाराष्ट्र सरकार जल्द गिरफ्तार करे. श्री पंसारे भूमि अधिग्रहण नीतियों का विरोध कर रहे थे. जमीन मालिकों के पक्ष […]
बोकारो थर्मल. महाराष्ट्र के भाकपा के राष्ट्रीय नेता गोविंद पंसारे पर कातिलाना हमले का बोकारो थर्मल के झारखंड चौक पर प्रदर्शन कर भाकपा नेताओं ने विरोध जताया. नुक्कड़ सभा में वक्ताओं ने कहा कि हमलावरों को महाराष्ट्र सरकार जल्द गिरफ्तार करे. श्री पंसारे भूमि अधिग्रहण नीतियों का विरोध कर रहे थे. जमीन मालिकों के पक्ष में आवाज बुलंद कर रहे थे. इसी को लेकर उद्योगपतियों द्वारा हमला कराया गया. प्रदर्शन में गणेश प्रसाद महतो, सी खलको, धनेश्वर महतो, रामचंद्र ठाकुर, अनंत लाल महतो, नुनूचंद महतो, अब्दूल कासीम, जानकी महतो, परमेश्वर ठाकुर आदि उपस्थित थे.