सीटीपीएस में विस्थापितों व ठेका मजदूरों का प्रदर्शन

विस्थापितों को नियोजन दे डीवीसी : लखी हेंब्रम बेरमो फोटो जेपीजी 16-17 प्रदर्शन करते विस्थापित. प्रतिनिधि, चंद्रपुराविस्थापित एवं स्थानीय संघर्ष समिति तथा झारखंड औद्योगिक ठेका मजदूर यूनियन ने मांगों को लेकर सोमवार को संयुक्त रूप से चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट के मुख्य द्वार के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान लखी हेंब्रम ने कहा कि डीवीसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 9:03 PM

विस्थापितों को नियोजन दे डीवीसी : लखी हेंब्रम बेरमो फोटो जेपीजी 16-17 प्रदर्शन करते विस्थापित. प्रतिनिधि, चंद्रपुराविस्थापित एवं स्थानीय संघर्ष समिति तथा झारखंड औद्योगिक ठेका मजदूर यूनियन ने मांगों को लेकर सोमवार को संयुक्त रूप से चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट के मुख्य द्वार के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान लखी हेंब्रम ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन ने विस्थापितों से जमीन ले लिया लेकिन उन्हें नियोजन व अन्य सुविधाएं नहीं दी. जिन विस्थापितों को नौकरी नहीं दी गयी है उसे तत्काल एएमसी व एआरसी में डीवीसी नियोजन करें. विस्थापित गांवों में पानी, सड़क, शिक्षा, बिजली व चिकित्सा की सुविधा दे. डीवीसी द्वारा चलाये जा रहे आइटीआइ पर सवाल उठाते हुए हेंब्रम ने कहा : दलाल के माध्यम से यहां कोर्स कराया जाता है. धीरेन ठाकुर ने कहा कि विस्थापितों की मांगों पर सकारात्मक विचार नहीं किया गया तो डीवीसी के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जायेगा. भुवनेश्वर महतो ने कहा कि डीवीसी की गलत नीतियों के कारण विस्थापित नौकरी से वंचित हैं. प्रदर्शन में चंद्रशेखर महथा, आलम महतो, राज किशोर दसौंधी, महेश्वरी देवी, पूनम देवी, रितवरण, सीताराम, मंजु देवी, रेशमी देवी, रथु लाल, एमके हेंब्रम सहित दर्जनों शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version