घंटों लगा जाम, कई वाहन आपस में टकराये
बेरमो फोटो जेपीजी 16-18 लगी जामभंडारीदह. फुसरो-चंद्रपुरा मुख्य सड़क पर कल्याणी परियोजना मोड़ के समीप सोमवार को घंटों जाम लगने के कारण वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. इससे आवागमन घंटों बाधित रहा. कई गाडि़यां आपस में टकरा गयी. जाम में लगभग दो घंटे लोग फंसे रहे. बता दें कि सीसीएल गाइडलाइन के तहत ट्रांसपोर्टिंग […]
बेरमो फोटो जेपीजी 16-18 लगी जामभंडारीदह. फुसरो-चंद्रपुरा मुख्य सड़क पर कल्याणी परियोजना मोड़ के समीप सोमवार को घंटों जाम लगने के कारण वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. इससे आवागमन घंटों बाधित रहा. कई गाडि़यां आपस में टकरा गयी. जाम में लगभग दो घंटे लोग फंसे रहे. बता दें कि सीसीएल गाइडलाइन के तहत ट्रांसपोर्टिंग वाहनों को बिना इंट्री पास के परियोजना परिसर में घुसने नहीं दिया जाता है. इस स्थिति में इंट्री पास लेने के लिए चालक गाडि़यों को सड़क पर खड़ा कर देते हैं. इससे वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है. इससे यहां रोजाना घंटों जाम लग जाता है. पूर्व में परियोजना परिसर में ही गाडि़यों के पार्किंग की व्यवस्था थी. इधर, गाड़ी ऑनरों का कहना है कि प्रबंधन द्वारा वाहनों को खड़ा करने के लिए जगह नहीं उपलब्ध कराया गया है. परियोजना मोड़ से कुछ ही दूरी पर रेलवे फाटक है. चेक पोस्ट समीप जाम से कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. रोजाना यहां जाम लगने से स्कूली बच्चों को काफी परेशानी हो रही है. सीसीएल व प्रशासन द्वारा जाम से निबटने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया है. इससे लोगों में रोष है.
