विधायक का अभिनंदन समारोह

16 बोक 44 – संबोधित करते विधायक योगेंद्र महतो पेटरवार. पेटरवार स्थित जामा मसजिद के निकट गुलाम सुभानी के आवासीय परिसर में कौमी एकता कॉन्फ्रेंस की ओर से विधायक योगेंद्र प्रसाद का अभिनंदन समारोह हुआ. मौके पर जिप उपाध्यक्ष राधानाथ सोरेन, वरिष्ठ अधिवक्ता गुलाम जिलानी, रामविश्वास महथा, इरफान अहमद, मनोहर मुर्मू, गुलाम समदानी उर्फ बबलू, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 10:03 PM

16 बोक 44 – संबोधित करते विधायक योगेंद्र महतो पेटरवार. पेटरवार स्थित जामा मसजिद के निकट गुलाम सुभानी के आवासीय परिसर में कौमी एकता कॉन्फ्रेंस की ओर से विधायक योगेंद्र प्रसाद का अभिनंदन समारोह हुआ. मौके पर जिप उपाध्यक्ष राधानाथ सोरेन, वरिष्ठ अधिवक्ता गुलाम जिलानी, रामविश्वास महथा, इरफान अहमद, मनोहर मुर्मू, गुलाम समदानी उर्फ बबलू, मो एकराम आदि ने संबोधित किया. कॉन्फ्रेंस में विधानसभा स्तरीय एक कमेटी गठित की गयी. इसमें गुलाम समदानी उर्फ बबलू को कमेटी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया. एक माह के अंतराल में कमेटी का विस्तार करने का निर्णय लिया गया. मौके पर कसमार प्रखंड के मौलाना शब्बीर अली, अब्दुल शकुर, इब्राहिम अंसारी, अख्तर अंसारी, गोमिया के मो अताउल्लाह, मौलाना नसीमूल हक, मुमताज आलम, पेटरवार के रितेश कुमार सिन्हा, आनंद स्वर्णकार, हासिम अंसारी, मौ नौशाद, शौकत अंसारी, अयूब अंसारी व अनिल स्वर्णकार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version