डीवीसी ऑल वैली क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए सीटीपीएस टीम का चयन
बेरमो फोटो जेपीजी 17-11 अब्दुल वहाब बने कप्तान चंद्रपुरा. मेजिया में 23 फरवरी से होने वाले डीवीसी ऑल वैली क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए चंद्रपुरा थर्मल प्लांट टीम का चयन कर लिया गया. उपनिदेशक (एचआर) नीरज सिन्हा ने बताया कि टीम के कप्तान सहायक कंट्रोलर अब्दुल वहाब को बनाया गया है जबकि टीम मैनेजर नरेंद्र प्रसाद […]
बेरमो फोटो जेपीजी 17-11 अब्दुल वहाब बने कप्तान चंद्रपुरा. मेजिया में 23 फरवरी से होने वाले डीवीसी ऑल वैली क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए चंद्रपुरा थर्मल प्लांट टीम का चयन कर लिया गया. उपनिदेशक (एचआर) नीरज सिन्हा ने बताया कि टीम के कप्तान सहायक कंट्रोलर अब्दुल वहाब को बनाया गया है जबकि टीम मैनेजर नरेंद्र प्रसाद बने हैं. टीम में जितेंद्र तिवारी, राकेश कुमार श्रीवास्तव, सुनील कुमार, ब्रजेश कुमार, धर्मपाल सिंह, कुमार रवि सिंह, सतीश कुमार, सुजीत कुमार राउत, अनवर हयात, तौफिक अहमद, मुजाहिद राजा, कमल किशोर टुडू, अवधेश शर्मा, अवनीश पाल सिंह, रवि प्रकाश तिवारी आदि शामिल हैं.