नगर निगम चुनाव: चुनाव को पदाधिकारियों को मिला प्रभार
बोकारो: जिला प्रशासन चास नगर निगम के चुनाव की तैयारी में जुट गया है. उपायुक्त ने अप्रैल-मई में संभावित चुनाव के मद्देनजर चुनाव के लिए पदाधिकारियों को प्रभार सौंप दिया है. चुनाव की तैयारी में इस बार एक हजार की जनसंख्या पर एक मतदान केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया है. जिला प्रशासन के अनुसार […]
बोकारो: जिला प्रशासन चास नगर निगम के चुनाव की तैयारी में जुट गया है. उपायुक्त ने अप्रैल-मई में संभावित चुनाव के मद्देनजर चुनाव के लिए पदाधिकारियों को प्रभार सौंप दिया है. चुनाव की तैयारी में इस बार एक हजार की जनसंख्या पर एक मतदान केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया है. जिला प्रशासन के अनुसार नगर निगम में कुल 105 के आसपास मतदान केंद्र होंगे. जुलाई के पूर्व नगर निगम का चुनाव सहित अन्य सभी कार्य पूरे हो जायेंगे.
दो दिन में होगा प्रारूप का प्रकाशन : नगर निगम के वार्ड गठन का प्रारूप दो दिनों में प्रकाशित हो जायेगा. प्रशासनिक तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. इसके बाद आपत्ति ली जायेगी व उसके बाद अंतिम प्रकाशन होगा.
दो इवीएम का होगा इस्तेमाल : नगर निगम में मेयर व वार्ड, दो पद के लिए चुनाव होगा. इसलिए चुनाव में दो इवीएम का इस्तेमाल किया जायेगा. उपाध्यक्ष का पद अप्रत्यक्ष रूप से निर्धारित होगा. एडीएम स्तर के नगर निगम आयुक्त का पद सृजित किया जायेगा. पद सृजित करने का कार्य सरकार स्तर पर चल रही है.
35 वार्ड का होगा चुनाव : नगर निगम में 35 वाडरें का चुनाव होगा. इसका नक्शा बन कर तैयार है. इसको पारित कराने के लिए शीघ्र ही नगर विकास मंत्रलय भेजने की तैयारी की जा रहा है. बताते चलें कि पूर्व में चास नगर परिषद में 30 वार्ड का चुनाव हुआ था.
2011 की जनगणना के आधार पर होगा आरक्षण
चुनाव में आरक्षण का निर्धारण वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर होगा. इसमें एससी, एसटी व महिला आरक्षण का निर्धारण किया जा रहा है. पूर्व के नगर परिषद के अलावे पांच गांवों को शामिल किया गया है. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार चास नगर पालिका क्षेत्र में कुल जनसंख्या 1,58,888 है, जिसमें पांच नये गांव की जनसंख्या भी शामिल है.