सड़क हादसे में युवक की मौत
कसमार:कसमार प्रखंड के रांगामाटी निवासी सुबोध चटर्जी उर्फ जलज (35 वर्ष) की मौत रांची में एक सड़क दुर्घटना में सोमवार को हो गयी थी. मंगलवार दोपहर युवक का शव पैतृक गांव रांगामाटी पहुंचते ही पूरे गांव सहित आसपास के क्षेत्र में मातम छा गया. जानकारी के अनुसार सुबोध अपनी बाइक से रांची में ही किसी […]
कसमार:कसमार प्रखंड के रांगामाटी निवासी सुबोध चटर्जी उर्फ जलज (35 वर्ष) की मौत रांची में एक सड़क दुर्घटना में सोमवार को हो गयी थी. मंगलवार दोपहर युवक का शव पैतृक गांव रांगामाटी पहुंचते ही पूरे गांव सहित आसपास के क्षेत्र में मातम छा गया.
जानकारी के अनुसार सुबोध अपनी बाइक से रांची में ही किसी काम से निकला था. ट्रेलर के धक्के से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. साथियों ने रांची के एक निजी अस्पताल में उसे भरती कराया.
उसकी स्थिति को गंभीर देख कर उसे पुन: रांची स्थित रिम्स में भरती कराया गया. सोमवार शाम वहां उसकी मौत हो गयी. उक्त युवक रांगामाटी निवासी विजय कुमार उर्फ शीतल ठाकुर का द्वितीय पुत्र था. वह पिछले कई वर्षों से रांची स्थित आइटीसी कंपनी में कार्यरत था. हंसमुख व सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के कारण सुबोध पूरे गांव सहित आस-पास में लोकप्रिय था. युवक की असामयिक मौत की खबर सुन कर उनके घर पर सैकड़ों की भीड़ जमा हो गयी.