राखी में फैशन, डिजाइन और फन

बोकारो: भाई-बहन का प्यार तो वही पुराना है, पर बदल गयी हैं जमाने के साथ राखियां. येन बद्धो बलि राजा, दानवेंद्रो महाबल:, तेन त्वाम प्रति बंधनानि, रक्षामचालमाचला-रक्षाबंधन का यह मंत्र लोग तो भूल गये हैं पर गुगल है ना. रक्षाबंधन 20 व 21 अगस्त को है. रंग-बिरंगी राखियों से चास-बोकारो का बाजार पट गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2013 8:47 AM

बोकारो: भाई-बहन का प्यार तो वही पुराना है, पर बदल गयी हैं जमाने के साथ राखियां. येन बद्धो बलि राजा, दानवेंद्रो महाबल:, तेन त्वाम प्रति बंधनानि, रक्षामचालमाचला-रक्षाबंधन का यह मंत्र लोग तो भूल गये हैं पर गुगल है ना. रक्षाबंधन 20 व 21 अगस्त को है.

रंग-बिरंगी राखियों से चास-बोकारो का बाजार पट गया है. बहनें राखी की तैयारी में जुट गयी हैं. बाजार में राखी 10 रुपये से लेकर 200 रुपये तक की बिक रही है. इस बार कई अनोखी राखी बाजार में आयी है.

सलवार-सूट व कुरता-पायजामा की डिमांड : बहन को रक्षाबंधन में नया सलवार-सूट चाहिए , तो भाई के लिए कुरता-पायजामा चाहिए. यह रक्षाबंधन का पारंपरिक परिधान है. इस कारण कपड़ा दुकानों में इनकी बिक्री इन दिनों बढ़ गयी है. रक्षाबंधन को देखते हुए दुकानदारों ने भी भरपूर तैयारी की है. सिटी सेंटर सेक्टर चार स्थित कपड़ा दुकान के संचालक ने बताया : इन दिनों दुकान में भाई-बहन की भीड़ अधिक हो रही है. बहन तरह-तरह के सूटपीस व सलवार-सूट पसंद कर रही हैं, तो भाई कुरता-पायजामा व पैंट-शर्ट.

Next Article

Exit mobile version