ऊर्जा संरक्षण पर कार्यशाला

बालीडीह: बोकारो औद्योगिक विकास प्राधिकार (बियाडा) भवन में बुधवार को ऊर्जा संरक्षण पर कार्यशाला हुई. बोकारो डीसी सह बियाडा एमडी उमा शंकर सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यशाला में बियाडा में स्थित इकाइयों में ऊर्जा संरक्षण को लेकर उपाय बताये गये. कार्यक्रम में पीसीआरए के आशीष कुमार ने बताया : ऊर्जा संरक्षण करने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 8:51 AM
बालीडीह: बोकारो औद्योगिक विकास प्राधिकार (बियाडा) भवन में बुधवार को ऊर्जा संरक्षण पर कार्यशाला हुई. बोकारो डीसी सह बियाडा एमडी उमा शंकर सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यशाला में बियाडा में स्थित इकाइयों में ऊर्जा संरक्षण को लेकर उपाय बताये गये.

कार्यक्रम में पीसीआरए के आशीष कुमार ने बताया : ऊर्जा संरक्षण करने की विधि का इस्तेमाल करने वाली इकाइयों को एमएसएमइ द्वारा 25 फीसदी सब्सिडी दी जायेगी. इसके अलावा मुफ्त में डीपीआर बनाया जायेगा. मौके पर एमएसएमइ के निदेशक महादेव लकड़ा, आरए सिंह, बी भूषण, उत्कर्ष गुप्ता, राजेश प्रसाद, रतन लाल सिंह, मिंटू कुमार, विनोद कुमार, रूपेश कुमार, अजरुन रॉय, एबी राय, अंजनी कुमार, सीबी तिवारी, विजय कुमार राय, प्रवीण कुमार, अजीत कुमार, एस एन सिंह, एस डी मुखर्जी, राजीव रंजन आदि उपस्थित थे. कार्यशाला में एलआइसी के अधिकारियों ने भी पीएफ आदि के लिए उद्यमियों को निवेश की जानकारी दी. 11, 12 तथा 13 मार्च को सेक्टर 2 कला केंद्र में राष्ट्रीय वेंडर डेवलपमेंट कार्यक्रम होगा. इसमें विभिन्न उत्पादन से संबंधित उद्यमी अपने उत्पाद को प्रदर्शित करेंगे.

Next Article

Exit mobile version