नवनियुक्त शिक्षक पदस्थापित

बोकारो: बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह ने स्थापना की बैठक कर नव नियुक्त शिक्षकों की पदस्थापना की. वहीं स्थानांतरित शिक्षिकाओं का समायोजन किया है. डीसी ने जिले में नवनियुक्त 82 शिक्षकों को जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में बंद पड़े या शिक्षक के अभाव वाले स्कूलों में पदस्थापित किया. डीसी ने पूर्व में ही जिला शिक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 9:58 AM
बोकारो: बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह ने स्थापना की बैठक कर नव नियुक्त शिक्षकों की पदस्थापना की. वहीं स्थानांतरित शिक्षिकाओं का समायोजन किया है. डीसी ने जिले में नवनियुक्त 82 शिक्षकों को जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में बंद पड़े या शिक्षक के अभाव वाले स्कूलों में पदस्थापित किया. डीसी ने पूर्व में ही जिला शिक्षा अधीक्षक विनीत कुमार सिंह को निर्देश दिया था कि नव नियुक्त शिक्षकों को वैसे स्कूल में पदस्थापित करना है, जहां स्थायी शिक्षक नहीं है अथवा पारा शिक्षक के भरोसे विद्यालय चल रहा है.
स्थानांतरित शिक्षिकाओं का हुआ समायोजन
डीसी ने स्थापना की बैठक में पूर्व के स्थापना में हुए शिक्षकों के स्थानांतरण में सुदूर ग्रामीण इलाके में स्थानांतरित लगभग एक दर्जन शिक्षिकाओं को कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए पुन: समायोजन किया है. हालांकि डीसी ने पुरुषों के स्थानांतरण में कोई बदलाव नहीं किया है. डीसी ने कहा है : शिक्षक पहले स्थानांतरित स्कूल में योगदान देंगे, तभी उनके अभ्यावेदन पर किसी प्रकार की सुनवाई की जायेगी.

बताते चले कि पूर्व की स्थापना में शहरी इलाके में स्थित विभिन्न स्कूलों का यूनिट काटते हुए शिक्षक-शिक्षकाओं का ग्रामीण इलाके में स्थानांतरित किया गया था. स्थानांतरण के बाद कई शिक्षिकाओं ने जनता दरबार में उपायुक्त से मिलकर स्कूल आने जाने में कठिनाई के संबंध में बताते हुए अभ्यावेदन दिया था व वैसे स्थान पर स्थानांतरण करने की मांग की थी, जहां यातायात की सुविधा हो. उसके अलावा कई शिक्षक संघ ने भी स्थानांतरण का विरोध किया था. कइयों ने अभी तक स्थानांतरण के बाद अब तक योगदान नहीं दिया है.

Next Article

Exit mobile version