चास से किशोरी का अपहरण
बोकारो: चास के पुराना बाजार निवासी एक 16 वर्षीय बालिका के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना बालिका के पिता ने चास थाना को दी है. मामले में पिंड्राजोरा के नारायणपुर निवासी मंटू मंडल व मुकेश मंडल उर्फ लाल्टू मंडल को अभियुक्त बनाया गया है. बालिका अपनी एक सहेली के साथ […]
बोकारो: चास के पुराना बाजार निवासी एक 16 वर्षीय बालिका के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना बालिका के पिता ने चास थाना को दी है. मामले में पिंड्राजोरा के नारायणपुर निवासी मंटू मंडल व मुकेश मंडल उर्फ लाल्टू मंडल को अभियुक्त बनाया गया है.
बालिका अपनी एक सहेली के साथ 16 फरवरी को चास महिला कॉलेज पढ़ने आयी थी. इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी. खोजबीन के दौरान पिता को जानकारी मिली कि उक्त युवकों ने बहला-फुसला कर बालिका का अपहरण कर लिया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.