अभिनव की एनर्जी ने पहुंचाया जापान
बोकारो: शिक्षण भ्रमण के लिए बोकारो सेक्टर-6डी, शिवपुरी कॉलोनी का रहने वाला अनुभव जापान जायेगा. 2011 में इंस्पायर अवार्ड स्कीम के तहत राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी के सकूरा एक्सचेंज प्रोग्राम में अभिनव का सेलेक्शन हुआ है. 2011 में हुई प्रतियोगिता में अनुभव जिला स्तर पर टॉप किया था. इसी साल प्रतियोगिता के अगली […]
बोकारो: शिक्षण भ्रमण के लिए बोकारो सेक्टर-6डी, शिवपुरी कॉलोनी का रहने वाला अनुभव जापान जायेगा. 2011 में इंस्पायर अवार्ड स्कीम के तहत राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी के सकूरा एक्सचेंज प्रोग्राम में अभिनव का सेलेक्शन हुआ है.
2011 में हुई प्रतियोगिता में अनुभव जिला स्तर पर टॉप किया था. इसी साल प्रतियोगिता के अगली कड़ी में रांची में आयोजित स्टेट लेवल प्रोग्राम में भी अनुभव को श्रेष्ठ स्थान मिला था. मार्च 2013 में दिल्ली में आयोजित राष्ट्र स्तर प्रोग्राम में अनुभव को द्वितीय स्थान मिला. नौ मई 2015 को अभिनव जापान जायेगा.
क्या था प्रोजेक्ट : अनुभव ने हाइब्रिड सोलर पैनल बनाया था. जिससे सूर्य ऊर्जा के अलावा हवा व पानी से भी बिजली उत्पादन किया जाता था. इसके साथ इस प्रोजेक्ट में उसके साथी मासूम रजा, आकर्श सिंह व उमर अली शामिल थे. अनुभव के अलावा झारखंड से छह अन्य बच्चे भी जापान दौरा पर जायेंगे. वह अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता-पिता के अलावा अपने शिक्षक एसएन मिश्र को देता है. फिलहाल वह राजस्थान के जयपुर पूर्णिमा कॉलेज से कंप्यूटर साइंस से बीटेक कर रहा है.