डीसी से मिलें आइटीआइ छात्र

बोकारो: चास आइटीआइ के परीक्षार्थी बुधवार को बोकारो डीसी से मिले तथा एक ज्ञापन सौंपा. इसमें परीक्षार्थियों ने कहा : प्रयोगिक विषयों में उन्हें कम अंक दिया गया है. जबकि निजी आइटीआइ के छात्रओं को अधिक अंक दिया गया है. छात्राओंका आरोप था कि चाईबासा आइटीआइ के प्राचार्य आरके सिंह अरविंद को बोकारो का केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2013 9:52 AM

बोकारो: चास आइटीआइ के परीक्षार्थी बुधवार को बोकारो डीसी से मिले तथा एक ज्ञापन सौंपा. इसमें परीक्षार्थियों ने कहा : प्रयोगिक विषयों में उन्हें कम अंक दिया गया है. जबकि निजी आइटीआइ के छात्रओं को अधिक अंक दिया गया है.

छात्राओंका आरोप था कि चाईबासा आइटीआइ के प्राचार्य आरके सिंह अरविंद को बोकारो का केंद्र अधीक्षक बनाया गया था.

लेकिन उन्होंने सरकारी आइटीआइ केछात्राओंको कम अंक दिया. बोकारो डीसी ने छात्रों को आश्वासन दिया कि उचित कार्रवाई की जायेगी. मौके पर आजसू छात्र संघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी, बलराम महतो, अमित कुमार, अनिल, समसुद्दीन, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version