सन्निमार्ण कर्मकारों का हो रहा निबंधन

बोकारो: भवन व अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के बोकारो कार्यालय में अब प्रत्येक बुधवार को कर्मकारों के लिए निबंधन की प्रक्रिया शुरू है. यह तत्कालीन लेबर कमिश्नर सुनील वर्णवाल ने अपने कार्यकाल में ही पारित किया था. विभाग ने कर्मकारों के निबंधन में पारदर्शिता लाने के लिए यह कदम उठाया है. चास अनुमंडल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2013 9:53 AM

बोकारो: भवन व अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के बोकारो कार्यालय में अब प्रत्येक बुधवार को कर्मकारों के लिए निबंधन की प्रक्रिया शुरू है. यह तत्कालीन लेबर कमिश्नर सुनील वर्णवाल ने अपने कार्यकाल में ही पारित किया था.

विभाग ने कर्मकारों के निबंधन में पारदर्शिता लाने के लिए यह कदम उठाया है. चास अनुमंडल के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मतियस टोप्पो व चंदनकियारी अनुमंडल क श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राम नाथ राम श्रम कार्यालय में उपस्थित रहेंगे. इससे कर्मकारों के निबंधन में आने वाले तकनीकी कमियों को पूरा किया जा सके.

विभाग का कहना है कि निबंधन के लिए कर्मकारों को बीओसी में नरेगा कार्ड लाना आवश्यक है. नरेगा कार्ड नहीं रहने पर ठेकेदार, ग्राम पंचायत, मुखिया, वार्ड पार्षद द्वारा जारी कम से कम 90 दिनों तक का भवन व अन्य सन्निर्माण कार्य करने का प्रमाण पत्र लाना आवश्यक होगा.

Next Article

Exit mobile version