बेस्ट पुलिसिंग प्रायोरिटी : एसपी

बोकारो : जिले को बेस्ट पुलिसिंग देना मेरी प्राथमिकता है. इसके तहत अनुशासित पुलिस कर्मी, जनता की सुरक्षा व बेहतर सेवा शामिल है. जिले में होने वाले किसी भी तरह के अपराध व नक्सलियों के मंसूबे को ध्वस्त करना मेरा लक्ष्य है. इस पर कोई समझौता नहीं किया जायेगा. आम जनता के लिए मेरा मोबाइल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 7:21 AM
बोकारो : जिले को बेस्ट पुलिसिंग देना मेरी प्राथमिकता है. इसके तहत अनुशासित पुलिस कर्मी, जनता की सुरक्षा व बेहतर सेवा शामिल है. जिले में होने वाले किसी भी तरह के अपराध व नक्सलियों के मंसूबे को ध्वस्त करना मेरा लक्ष्य है. इस पर कोई समझौता नहीं किया जायेगा.
आम जनता के लिए मेरा मोबाइल नंबर 24 घंटे खुला रहेगा. अपराध पर लगाम के लिए मुङो सभी का सहयोग चाहिए. अपराध नियंत्रण के लिए वरीय व कनीय अधिकारियों का समय-समय पर सहयोग भी लेंगे. यह बातें 31 वें पुलिस कप्तान के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद एसपी ए विजयालक्ष्मी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. बताया कि जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर क्राइम की विस्तार से जानकारी लूंगी. आम जनता को निश्चित रूप से अपराध से निजात दिलायेंगे. अपराधमुक्त बोकारो होगा. इसमें कोई संदेह नहीं है.

Next Article

Exit mobile version